मसूरी । पहाड़ के गाँधी स्व इंद्रमानी बडोनी जी क़ो उनकी पुण्यतिथि पर सत सत नमन बडोनी जी का योगदान से पहाड़ी राज्य क़ो दिलाने मे सबसे बड़ा हैं आज मसूरी मे उनकी मूर्ति स्थापना किया गया जिसके लिए समस्त नगर पालिका मसूरी क़ो बहुत बहुत धन्यवाद
क्या इस प्रदेश क़ो पाने के लिए जो सपने बडोनी जी के थे क्या वो पुरे हुए बडोनी जी कहते थे की आप जिस भी पार्टी मे हो कोई बाद नहीं पर हमेश पहाड़ के हितो मे अपनी आवाज क़ो एक करो मेरा सभी भाजपा कांग्रेस के लोगो से अनरोध हैं की पहाड़ के हित मे हमेशा लड़ो तब चाहे पार्टी के अंदर हो या बाहर इस मोके पर मेरी उत्तराखण्ड के आदरणीय मुख्यमंत्री श्रीमान Pushkar Singh Dhami जी से अनरोध हैं की आदरणीय बडोनी जी की फोटो विधानसभा मे स्थापित करने की कृपा करेंगे साथ ही उत्तराखण्ड के स्कूलों के पाठ्यकर्म मे बडोनी जी के इतिहास क़ो डालने का कार्य करेंगे तकि हमारे उत्तराखण्ड आंदोलन करियो क़ो हमारी भावी पीढ़ी भी जान सके ।