
उत्तरकाशी, शिव नगरी उत्तरकाशी में गंगा तट पर गंगा स्नान पूजन का महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है वहीं शिव नगरी उत्तरकाशी में गंगा तट पर गंगा आरती व काशी विश्वनाथ मंदिर में नित्य सैकड़ों लोगों आ रहे हैं गंगा आरती समिति पंजाब सिंध क्षेत्र में गंगा आरती भी भव्य रूष से मनायी जाती है यहां पर विगत कही सालों से गंगा आरती होती है समिति के बिजय भट्ट जी ने बताया कि यहां पर गंगा आरती से पहले भजन कीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है व गंगा आरती के बाद सभी को मां गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने का संकल्प कराया जाता है हाथ ही उत्तरकाशी नगर के पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर भी भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाता है पंडित इंदु शेखर नौटियाल रमेश मिश्रा जी ने बताया पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर गंगास्थान दान पुण्य का विशेष महत्व है प्राचीन गंगा मंदिर यहां पर है जिसके लोग दर्शन के लिए आया करते हैं नित्य सूबह सायं गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है समाजिक कार्यकर्ता अजय प्रकाश बड़ोला ने कहा कि गंगा तट पर स्वच्छता का ध्यान रखें व घरों का पुरानी फोटो मंदिर का धूपबत्ती अगरबत्ती गंगा में प्रवाहित न करें मां गंगा को स्वच्छ रखने का सभी भक्तों का कर्तव्य है तभी गंगा आरती का लाभ मिल सकता है आशीष भट्ट चंद्रशेखर भट्ट उमेश बहुगुणा बिजय भट्ट मुरली मनोहर भट्ट प्रताप सिंह विष्ट श्रीमती किरण पवार श्रीमती निर्मला डबराल अर्चना रतूड़ी दिनेश नोटियाल चन्द्र प्रकाश बहुगुणा सहित अन्य लोग गंगा आरती में सहयोग प्रदान कर रहे हैं