
उत्तरकाशी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तरकाशी नगर में सैकड़ों देव डोलियों ने मणिकर्णिका घाट पर स्नान किया उसके बाद सभी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए भगवान खंडार देवता ने जड़ भरत मार्ग पर गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना की गई विश्व शांति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलाण ने यहां आ कर पुजन में भाग लिया जडभरत मार्ग पर खिचड़ी कार्यक्रम नगर वासियों ने किया अजय प्रकाश बड़ोला ने बताया कि हर साल भगवान कंडार देवता जडभरत घाट पर गंगा स्नान व नगर की सुख शांति के लिए विशेष पूजन करता है इस साल नगर वासियों ने यहां पर विशेष व्यवस्था धार्मिक अनुष्ठान में महन्त अजय पूरी अनिल नोटियाल सुरेन्द्र गगारी संदीप सेमवाल विष्णु पाल रावत, रमेश दिवाकर नैथानी, माधव भट्ट रमेश चोहान।
वहीं दुसरी ओर जोशियाडा व्यापार मंडल ने गंगा स्नान करने वालो के लिए चाय अलाव की व्यवस्था करी जिस में पारेशव सेमवाल, उतम गुसाईं, संदीप पवांर, दिवाकर भट्ट, सूरेश प्रदीप चोहान, अजय प्रकाश बड़ोला जिला महामंत्री व्यापार मंडल सहित अन्य ने भाग लिया।