उत्तराखंड

स्वर्णिम भविष्य के लिए बच्चों को रोजगार परक कोर्सेज की जानकारी दी

रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी द्धारा विद्यालयों में जा कर छात्र छात्रा ओ के बीच करियर काउंसलिंग के माध्यम से उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए अनेक रोजगार परक कोर्सेज की जानकारी दी जा रही है l
इसी के क्रम में आज टीम द्धारा GIC लांघा, GIC केदारवाला में करियर काउंसलिंग की और युनिवर्सिटी द्वारा संचालित कोर्सेज की विस्तृत जानकारी दी
इसके अलावा छात्र छात्रा ओ को
हेल्थ अवॉर्नेस, साइबर सुरक्षा, नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया l
इस अवसर पर यूनीवर्सिटी के उप निदेशक अकादमिक श्री प्रजा पति नौटियाल ने बिद्यालय के प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ का आभार प्रकट किया और छात्र छात्रा ओ को युनिवर्सिटी भ्रमण के लिए आमंत्रित किया l
टीम में फाइन आर्ट hod, चतुर्वेदी, दीपक कुमार, b फार्म से अभिषेक चौहान, मार्किटिंग से
संजय सुहेल, सामिल रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button