Uncategorizedउत्तराखंडशिक्षा
सैंटा क्लॉस बनकर बांटे उपहार।
प्रिया सकलानी
देहरादून। देहरा पब्लिक इंटर कॅालेज में क्रिसमस का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छोटे बच्चों ने सैंटा क्लॉस का वेष धारण कर मंचीय प्रस्तुति दी और उपहार बांटे। स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर प्रधानाचार्य एमएस राठौर ने सबको शुभकामनाएं दी व सबके सुखद जीवन की कामना की। छोटे-छोटे बच्चे सैंटा क्लॉस की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया,कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य एम एस राठौड़ ने किया। कक्षा नवी क्लास के बच्चों ने सैंटा क्लॉस बनके टॉफी बांटी। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज मैं सुशासन दिवस व क्रिसमस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।