अपराधउत्तराखंड

छात्रा ने दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर। एक छात्रा ने दो युवकों पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कुण्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह यूपी के मुरादाबाद क्षेत्र में स्थित एक कालेज से जेएनएम का कोर्स कर रही है। तथा प्रेक्टिस के लिये काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में जाती है। उसने बताया कि 29 नवम्बर 2022 की सुबह करीब 7:30 बजे वह अस्पताल में काम करने गयी थी और शाम को 5.30 बजे अस्पताल से छुट्टी होने पर रामनगर रोड से बेलजुड़ी को जाने वाली सड़क पर आयी।
अंधेरा होने के कारण उसने अपने एक परिचित को बुलाया और उसके साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी कि करीब 6:30 बजे रास्ते में एक अन्य बाइक पर सवार दो लड़कों ने हमें रोक लिया और कहने लगे कि तुम लोग कहाँ से आ रहे हो यह बताने पर कि काशीपुर से आ रहे हैं, उन दोनों ने युवतीको र बाइक में उतारकर अपनी बाइक पर बैठाया और कहने लगे कि हम तुझे तेरे घर छोड़ देंगे और परिचित का डरा धमका कर उसकी बाइक में लॉक लगाकर वहीं पर छोड़ दिया।
युवती ने बताया कि उक्त दोनों युवक उसे भरतपुर कुण्डा हरियावाला होते हुये नहर के रास्ते से जनपुर के रास्ते पर ले गये। उन्होंने सुनसान जगह पर बाइक रोकी। बाइक चला रहा युवक उसे गए के खेत में से गया और दो बार दुष्कर्म किया। उसके बाद वह दोनों चा को जसपुर से आगे सुनसान जगह पर खेतों से ले गये।
यहाँ उक्त दोनों युवकों ने शराब पी और उक्त युवक ने एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और रात भर उसे खेत में ही बैठाये रखा। आरोप है कि सुबह होने से पहले एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसके बाद दोनों उसे काशीपुर में जसपुर बस अड्डे के पास छोड़कर चले गये। छोड़ते वक्त धमकी दी कि घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे।युवती ने बताया कि जसपुर बस अड्डे से वह कुडा चौराहा पहुंची और अपने उसी परिचित को फोन किया। परिचित मुझे मेरे घर ले गया। घर पहुंचकर आप बीती घर वालों को बतायी।पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी गुरविंदर और विक्की के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस
दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button