
उत्तरकाशी , हनुमान मंदिर समिति उत्तरकाशी के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 5 अप्रैल से सुबह अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा 6 अप्रैल को विश्व शांति के लिए हवन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर दी है समिति के व्यवस्थापक प्रेम सिंह पवार ने बताया इस साल हनुमान शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है जिसमें युवा पीढ़ी के लिए शंख ध्वनि प्रतियोगिता एवं छोटे बच्चों को बाल हनुमान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संत महात्माओं का प्रवचन के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे शोभायात्रा प्रातः 9:00 हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के सभी प्राचीन पौराणिक मंदिर दर्शन व प्राचीन पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने के बाद नया ध्वज लगाया जाता है समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा मोहन तलवार विरेन्द्र बतरा नरेश शर्मा शिव प्रसाद भट्ट विष्णु जुयाल दीपक तलवार गिरधारी लाल चनदोक भुपेश कूडियाल अजय प्रकाश बड़ोला जय कृष्ण चनदोक भुदेव जयेनद
रमेश
दिने नोटियाल दुरगेश नोटियाल शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी राम सेवा दल काशी विश्वनाथ मंदिर व्यापार मंडल उत्तर काशी मन्दिर जीणोद्धार समिति गोस्वामी विघा मन्दिर विभिन्न भजन कीर्तन गायत्री परिवार उत्तरकाशी पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा शिशु मंदिर सहित अन्य लोग भाग लेंगे समिति ने सभी नगर क्षेत्र के लोगों को अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करी