गड्ढा मुक्त कार्यक्रम यहां भी चलवा दीजिए सरकार
लंबगांव : आप सब लोगों को इस रोड़ की दुर्दशा देखकर लग रहा होगा की क्षेत्र में कोई अब बोलने वाला नहीं रह गया है इसलिए शेरा कडिंयाल गांव मैहरगांव रैक मोटर मार्ग की बरसों से यह हालत दिख रही है। 2002 से इस रोड का निर्माण अभी तक यह हालत है सरकार ने करोड़ों रुपय खर्च कर दिए आगे पेंटिंग पीछे पेंटिंग बीच में 200-300 मीटर कच्चा पोरशन क्यों छूट गया यह समझ में नहीं आ रहा है?
आज ग्राम पंचायत रेखा से आते समय देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी जब अपने कार्यक्रम से लम्हगांव के तरफ जा रहे थे तो कंडियाल गांव के लोगों ने उन्हें रोक करके इस रोड़ की समस्या बताई और गांव के लोगों ने देवी सिंह पवार जी से अनुरोध किया है कि आप चुपचाप बैठे हुए हैं आपको कुछ करना होगा क्योंकि आपके अलावा हमारी समस्या का समाधान कोई कर नहीं सकता।
तब पवार ने विभाग से अनुरोध किया है कि आपकी दृष्टि इस रोड पर क्यों नहीं पड़ रही है यह गड्ढा मुक्त जो कार्यक्रम सरकार का चल रहा है क्षेत्र को इससे वंचित रखा गया है जल्दी से जल्दी यहां पर पहले तो पेंटिंग होनी चाहिए नहीं तो यह गड्ढा तो भर दीजिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो पाए।