
नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट के आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग इस मामले में अपना फैसला पेश करेगा।
बीते दिनों नैनीताल की डीएम और एसएसपी ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष चुनाव प्रक्रिया पर अपना पक्ष रखा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने आयोग को निर्देश दिए थे कि वह इस पर निर्णय लेकर अदालत को अवगत कराए।
सूत्रों के मुताबिक आयोग ने अपना मत तैयार कर भेज दिया है। अब आयोग ने क्या फैसला लिया है, यह बृहस्पतिवार को होने वाली सुनवाई में ही स्पष्ट होगा।





