देहरादून। हाल ही में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 1431 एलटी के पदों का परीणाम घोषित कर दिया गया था लेकिन इससे पहले उनके अभिलेखों की जांच होती, हाई कोर्ट ने चयन प्रक्रिय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।
अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के 1431 एलटी के पदों पर कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि आयोग के द्वारा सहायक अध्यापक यानी कि एलटी के पदों को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया गया था, जिसके तहत 9 मार्च से लेकर और 23 मार्च के बीच चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी होना था। लेकिन कोर्ट ने आयोग की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।
आयोग के द्वारा जानकारी दी गई है कि 9 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच जिन चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होना था उस पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है।