
पौड़ी । जिले को हिला देने वाले जीतेन्द्र नेगी आत्महत्या कांड में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी हिमांशु चमोली को हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद भाजपा ने सख्त रुख अपनाते हुए चमोली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जीतेन्द्र नेगी की आत्महत्या के बाद दर्ज प्राथमिकी में कई साक्ष्य चमोली की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे थे। पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल चमोली को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
पार्टी की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि “हिमांशु चमोली के खिलाफ आरोप गंभीर हैं, इसलिए संगठन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।”
नए खुलासे
गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में कई और मामलों का खुलासा हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि हिमांशु चमोली के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से करीबी संबंध थे और उन्हीं संपर्कों के आधार पर वे द्विवाला क्षेत्र में जमीनों और अन्य कारोबारी गतिविधियों में सक्रिय थे। जांच एजेंसियां अब इन सौदों की भी छानबीन कर रही हैं।
स्थानीय स्तर पर हलचल
इस पूरे घटनाक्रम ने पौड़ी और देहरादून दोनों जिलों की राजनीति को गर्मा दिया है। स्थानीय लोग और राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह मामला न सिर्फ पार्टी संगठन बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी कई सवाल खड़े करता है।