अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह चौहान सर्वसम्मति से निर्वाचित
आज उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के आम सभा विश्वकर्मा भवन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित की आम सभा में महासचिव प्रमोद कुमार ने संघ का लेखा-जोखा एवं अभी तक किए गए कार्यों का विवरण सभी समस्त सदस्यों के सामने रखा इसकी बैठक की अध्यक्षता श्री बलवंत सिंह जयाडा अध्यक्ष द्वारा की गयी संघ के अध्यक्ष श्री ज्याडा के द्वारा कार्यकारणी को भंग करते हुए आम सदन के सम्मुख नव निर्वाचित कार्यकारणी का गठन किये जाने का आहवान करते हुए चुनाव अधिकारीनामित किये गए
प्रमोद कुमार महासचिव द्वारा इस अवसर पर कार्यकारिणी का पुनर्गठन का प्रस्ताव सदन के सामने रखा गया जो ध्वनि मत से पारित किया गया आज के आम सभा में लगभग 300 से अधिक सदस्य उपस्थित थे सभी ने धन्यवाद से आम सहमति के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव मंजूर किया निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप पपने एवं श्री पुष्कर सिंह नेगी की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
अध्यक्ष पद पर श्री हुकम सिंह चौहान सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए जबकि महासचिव पद पर श्री महेश धर्मशत्तु सर्वसम्मति से निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष अनिल थपलियाल सचिव मनोज भट्ट संयुक्त सचिव संदीप बिष्ट कोषाध्यक्ष सुनील मंदोली संप्रेक्षक अरविंद कुमार सलाहकार ताज वीर सिंह रावत संरक्षक के पद पर श्री बलवंत सिंह ज्याड़ा ऑडिटर के पद पर अरविन्द कुमार नीर्वाचित हुए इस अवसर पर उत्तराखंड सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली महासचिव श्री राकेश जोशी संयुक्त सचिव रंजीत रावत राजेंद्र रतूड़ी मनोज हल्दिया सहित आदि बड़ी संख्या में महिला कार्मिक भी उपस्थित रहे।