थराली विधानसभा के नारायणबगड़ विकासखंड में डॉ जीत राम जी के नेतृत्व में आयोजित ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत, बूथ कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान किया गया। और सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी 14 फरवरी के दिन होने वाले मतदान में थराली विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए, डॉ जीतराम जी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आज कांग्रेस पार्टी के नारायणबगड़ के कांग्रेस नेताओं द्वारा बड़ा कार्यक्रम किया गया, जिसमें डा. जीतराम जी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाई गई।जिसमें अधिकतम पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पूर्व /वर्तमान प्रधान, पूर्व/वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं।