उत्तराखंडसामाजिक

आबकी में नागराजा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह शरू

लम्बगाॅव । स्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सप्तग्राम श्री हरि ञिलाेकी एंव पर्यावरण विकास समिति द्वारा ग्राम पंचायत आबकी के पाेंगटा मे आयाेजित नवनिर्मित नागराजा मंदिर मे दाे दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव राञिजागरण कार्यक्रम शुरू हाे गया है  कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला ने नागराजा भगवान की पूजा अर्चना कर किया                          इस माैके पर विधायक नेगी ने कहा कि पाेंगटा काे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा उन्हाेने कहा कि पाेंगटा से खिट्टा हाेते हुये प्रतापनगर  तक ईकाे ट्रैकिॆग रूट बनाया जायेगा ।
इस बीच पडने वाले जंगलाें मे पानी के संरक्षण एंव संवर्धन के लिए चाल खालाें का निर्माण करवाया जायेगा उन्हाेने भदूरा क्षेञ के खिट्टा बैंड सो घंडियाल देवता मंदिर ,एलकेसी के काेटेश्वर महादेव मंदिर, एंव लिखवारगांव मे स्वतंञता संग्राम सेनानी लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली के नाम से दाे दाे किमी सडकाे का निर्माण करवाने का क्षेञीय जनता काे भराेसा दिलाया ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि भदूरा क्षेञ  चारधाम याञा के मुख्य पडाव माेटर मार्ग से जुडे हाेने के साथ साथ केंमुडाखाल ,पाेंगटा, काेटेश्वर महादेव, घंडियाल देवता मंदिर आदि पर्यटक स्थलाें से सुशाेभित क्षेञ हैं भविष्य मे क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें के साथ मिलकर क्षेञ काे पर्यटक हब के रूप मे विकसित करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे कार्यक्रम मे नरेंद्र गढवाल लाेक कला एंव सांस्कृतिक संस्थान के निदेशक नरेंद्र पंवार एंव मनाेज पहाडी के गीत एंव भजनाें की धूम रही इस माैके पर क्षेञ पंचायत सदस्य निर्मला देवी, रीना देवी ,उदय पैन्यूली , चंदन सिह पाेखरियल, दयाल सिह सजवाण खुशाल सिह नेगी,  धनपाल रावत, शिवराज रमाेला, गाेविंद सिह रावत, पदम लाल ,शिवराज रावत, हुकम सिह पाेखरियाल, आदि माैजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button