देहरादून। अध्यक्ष (राज्य मंत्री) उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार ने बुधवार को बीजापुर राज्य अतिथिगृह में जनपद देहरादून में अनुसूचित जाति हेतु संचालित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मा0 अध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग की अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों की सूची तथा विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे।
मा0 अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को पारदर्शिता तथा प्रभावी ढंग से मिलना चाहिए। कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा अनुसूचित वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ली। मा0 अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति का प्रभावी अनुश्रवण किया जाना चाहिए। विभागों में सेवायोजन के संबंध में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं का ब्लॉक, तहसील तथा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी निर्धारित किए जाने चाहिए। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाया जाना चाहिए, ताकि धरातल स्तर पर योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल सकें। होम स्टे, हॉर्टिकल्चर, पर्यटन विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को व्यापक स्तर पर मिलना चाहिए।