

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरी, चिन्यालीसौड़ में श्री कृष्ण जनमाष्टमी धूम धाम से मनाई गई। बच्चों को श्रीकृष्ण राधा की जोड़ी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, नृत्य, दूध मठा होली खेली गई। विद्यालय के प्रांगण में तराकोट, सूरी व धारगढ़ तीन गाँव के ग्रामीणों ने बच्चों के संग खूब कृष्ण लीला का आनंद लिया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती हिमानी मटूडा ने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण, राधा के भेष भूषा में तैयार किया, विद्यालय को सजाया गया।। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक श्री बीरपाल सिंह भंडारी, श्रीमती बबिता भंडारी, अरविंद कुमार, आनंद डोगरा, सुबेन्द्र आर्य, दीनदयाल महंत, ग्रामीण मनीष रावत, जगवीर रावत, प्रेम सिंह रावत सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
