उत्तराखंड

गंगोत्री क्षेत्र से आशीर्वाद मिला तो कांग्रेस की ही सरकार बनेगी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत का जनपद आगमन पर कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। डामटा से होते हुए नौगांव, पुरोला एवं बड़कोट में कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेने के बाद देर शाम उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पहुंचने पर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं दने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया । बाद में सुमन सभागार में कार्यकर्त्ताओं की बैठक में उन्होंने एकजुटता के साथ प्रदेश सरकार कोउखड़ फेंकने का आह्वान किया। कहा कि गंगोत्री क्षेत्र से आशीर्वाद मिला तो प्रेदश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
उन्होंने केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि आज आर्थिक स्तर पर ये सरकार बुरी तरह फेल हुई है। बेरोजगारी की दर अधिकतम स्तर पर है। आज देश का युवा हताश और निराश है। दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार ने लाखों पदों को समाप्त कर युवा साथियों का भविष्य प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सौंपने का काम किया है।

आज महंगाई अपने चरम पर है, आम आदमी अपने को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। कोरोना काल मे ये सत्ता की भूख में इतने मद मस्त हो गए कि बंगाल चुनाव को जीतने के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी उधर हजारों लोग बिना ऑक्सिजन के कारण मर गए। देश नही बिकने दूंगा की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी ने एक एक कर कई सार्वजनिक उपक्रम अपने मित्र उद्योगपतियों को बेच दिए। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र को खत्म करने पर अड़ी इस फासीवादी सरकार का पुरजोर विरोध करते हुए आने वाले धानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगे तो 2024 में ये केंद्र से भी बेदखल हो जाएंगे।

गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि साढ़े चार साल तक कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई इस सरकार को अचानक युवाओं की याद आ रही है।अब युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली ये सरकार भलीभांति जानती है कि अब समय बहुत कम रह गया है, विज्ञप्तियों तो निकल सकते हो लेकिन इस सत्र में कुछ नही होना है बड़ी मुश्किल से फारेस्ट गार्ड जैसे साधारण पद की भर्ती निकली उसमे भी बेरोजगार युवा साथियों से क्रूर मजाक करते हुए उनको 25 किलोमीटर दौड़ने को मजबूर किया, न रास्ते मे पीने का पानी था,न कोई एम्बुलेंस थी न कोई चिकित्सा सुविधा थी। जिस कारण चमोली के एक युवक की मृत्यु हो गई और उत्तरकाशी के धनारी छेत्र के एक युवा की दोनों किडनियों पर असर पड़ गया जिसे उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। देर रात्रि तक चली इस बैठक में भारी संख्या में कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी ये दर्शाती है कि गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस भारी मतों से विजय होने जा रही है।

दर्ज प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मीना नौटियाल,ब्लॉक अध्यक्ष भटवाड़ी कमल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष डुंडा दिनेश चौहान, युवा अध्यक्ष मनीष राणा, एन एस यू आई के सुधीश पंवार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, बी एल घलवान जी ने भी बैठक को संबोधित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए चिनाखोली के ग्राम प्रधान महेश नौटियाल, छेत्र पंचायत सदस्य भगत सिंह रावत, बहुजन समाज पार्टी से को छोड़ कर आये पपेन्द्र सिंह नेगी,सेवा निव्रित कर्मचारी पूर्णानंद बलूनी, पूर्व सैनिक बहादुर सिंह नेगी जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button