रमेश कुड़ियाल
देहरादून। अंकिता की चिता की आग भले ही ठंडी पड़ गयी हो लेकिन पूरा उत्तराखण्ड अब भी सुलग रहा है पुष्प ना होता तो अंकिता की हत्या की गुत्थी चीला नहर में कहीं खो जाती पुलिस को पुष्प के फोन से ही इस हत्याकांड से पर्दा उठाने में मदद मिली अब पल पल पूर्व भाजपा नेता के बेटे के होटल में होने वाली गतिविधियों को लेकर पल पल नयी कहानियाँ सामने आ रही है । इसी होटल में काम करने वाले मेरठ के एक दंपति ने होटल में संदिग्ध गतिविधियाें के कारण ही नौकरी छोड़ी एक खबर तो यह भी तैर रही है कि वहाँ से पहले भी प्रियंका नाम की एक युवती लापता हुई थी जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
अंकिता का दोस्त था दीपपुष्प। अंकिता हर रोज दीपपुष्प से बाते करती और अपने सुख दुख को साझा करती थी उसकी यह आदत और दीपपुष्प से हुई चैंटिग उसके हत्यारों तक पहुँचने में सहायक हुई। घटना के दिन अंकिता ने उसे संकेत दिए थे कि वह इस होटल में स्वंय को असुरक्षित महसूस कर रही है। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था तब पुष्प ने होटल मालिक पुलकित आर्य से बात की तो वह इधर उधर की कहानी सुनाने लगा यहाँ तक उसने पुष्प को कहा की कहीं अंकिता तम्हारे पास तो नहीं है उसने पुष्प को धमकाने वाले अंदाज में यह भी कहाँ की हम जिम्मदार लोग है और मुझे अपने कमर्चारी के गायब हाने की तुमसे ज्यादा चिंता है किसी अनहोनी की आंशका होने पर पुष्प जम्मु कश्मीर से ऋषिकेश पहुँचा उसने मीडिया और पुलिस को अंकिता से हुई चैटिंग और आरोपी पुलकित से हुई सुनाई चैटिग तब जाकर पुलिस सर्तक हुई और अकिता का शव चीला नहर से बरामद किया । अगर पुष्प से अंकिता की चैटिग न होती वह पुलिस से बात ने करता और जम्मू से वापस न पहुचता तो शायद अंकिता का शव चीला नहर की लहरो में खो जाता और पहाड़ की बेटी कभी मिल न पाती।
इसी होटल में काम करने वाले मेरठ के एक दंपति ने भी बताया की कई अनैतिक काम होते थे इसलिए उन्हाेने वहाँ नौकरी छोडी उनके कहे अनुसार वहाँ प्रियंका नाम की एक लडकी भी काम करती थी मालिकान उस पर भी ग्राहको को खुश करने को दबाव डालते थे उसके बाद वह कहा गयी किसी को पता नहीं।
अंकिता ने पुष्प को बताया था कि उसके साथ छेडकानी की जाती है और ग्राहको को खुश करने के लिए कहा जाता है उससे यह भी कहा गया की यदि वह स्यंम एेसा नहीं करती है तो किसी और को भेजे इसके लिए उसे दस हजार देने को भी आफर किया गया। लेकिन पहाड़ की बेटी ने इससे साफ इंकार कर दिया और माना जा रहा है कि यही उसकी हत्या की वजह बना।