उत्तराखंडराजनीति

गलत लोग चुने जाते हैं तो गरीब का राशन सैफई पहुंच जाता है: योगी

संकट के समय जो आपके साथ नहीं रहे वोट के समय उनके साथी मत बनिये: सीएम

 


*लखनऊ। जब गलत लोग चुने जाते हैं तब गरीबों का राशन सैफई खानदान के पास पहुंच जाता है। गरीब का राशन खाने में इनको कोई संकोच नहीं। वर्ष 2017 से पहले बिजली का पैसा गायब हो जाता था। पीढ़ी की पीढ़ी बीत जाती थी, लेकिन बिजली नहीं आती थी। साढ़े 04 साल में बहुत कुछ बदला है। हमारी सरकार ने बिना रुके, बिना झुके, बिना डिगे और बिना हटे प्रदेश के विकास के लिए अपना एक-एक क्षण समर्पित किया है। उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के विकास के लिए समय समर्पित किया है। यह बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और उन्नाव में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के दौरान कही।

मुख्यमंत्री ने कानपुर में 556.07 करोड़ की 45 विकास परियोजनाओं और उन्नाव में 81.89 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कानपुर में जल्द ही अत्याधुनिक तोपें बन कर तैयार होंगी। तोपों का निर्माण कार्य आगे बढ़ने जा रहा है। हमने 300 एकड़ भूमि को यहां अधिकृत किया है। डिफेंस कॉरीडोर के नए नोड के रूप में कानपुर को पुन: उसके गौरव को दिलाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मेट्रो की ट्रेन भी आ रही है। उन्होंने कहा कि नवम्बर के अंत में मेट्रो का संचालन भी शुरू करने जा रहे हैं। यह कानपुर का बदलता हुआ नक्शा है। कानपुर में नया एयरपोर्ट बन रहा है। एक साथ तीन विमान उतरकर यहां पार्क हो सकते हैं। 500 लोग एक साथ सिविल टर्मिनल में आकर कानपुर के अपने विकास की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। सरकार ने मां गंगा की अविरलता के साथ कानपुर के सर्वांगीण विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है।

सीएम ने कहा क याद करिये कभी कानपुर प्रमुख औद्योगिक नगर हुआ करता था लेकिन आजीदी के बाद लगातार उपेक्षा का शिकार होता रहा। धीरे-धीरे उद्योग बंद होते गये। मां गंगा की धारा को भी सबसे ज्यादा बर्बाद करने के लिए कानपुर नगर को दोषी ठहराया जाता था लेकिन नमामि गंगे योजना के तहत सीसामऊ नाला परियोजना के माध्यम से पूरी तरह से बंद करके एसटीपी से जोड़ दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों को पोषण पोटली वितरित की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को उनके घर की चाभी भेंट की। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 10 हजार रुपये के चेक दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी पांच किसानों को सम्मान दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी को बीसी सखी डिवाइस दी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और कन्या विवाह के लाभार्थियों को भी सौगात दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button