उत्तरप्रदेशसामाजिक

स्वरोजगार करना चाहते हैं तो हम करेंगे आपकी मदद

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को देंगे तकनीकि ज्ञान एवं ऋण

देहरादून। पलायन रोकने के लिये उत्तराखंड सरकार ने बेराेजगार युवाओं के लिये मुख्यमंत्री स्वराेजगार योजना शुरू की है। इसके तहत ऋण एवं सब्सिडी का प्राविधान है। इस बारे में ए0एफ0सी इंडिया लिमिटेड द्वारा राज्य में जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ उत्तराखंड के मूल निवासी एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग उठा सकते हैं। इसमें नया स्वरोजगार शुरू करने के साथ ही पूर्व से रोजगार कर हे लोगों को अपना रोजगार अपडेट करने के लिये सब्सिडी पर ऋण उपल्ब्ध कराने के साथ ही उन्हें व्यापारिक गतिविधिओं के बारे में टिप्स भी दी जाती है।

 ए०एफ०सी० परियोजना के टीम लीडर कमल नयन बडोनी ने बताया कि इच्छुक युवाओं को हंस उद्यमिता मिशन के तहत तकनीकी सेवायें प्रदान की जा रही हैं ताकि वे अपने उद्यम को सफलतापूर्वक स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हंस फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित है एवं वर्तमान में 5 जिलों अल्मोड़ा. नैनीताल, टिहरी पौड़ी और देहरादून में सम्बंधित जिला उद्योग केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हंस उद्यमिता मिशन के तहत जागरूकता बढ़ाने और परामर्श सेवायें प्रदान करने के लिये सम्बंधित जिलों में विभिन्न स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उद्यमियों को ए०एफ०सी० इंडिया लिमिटेड द्वारा अपना व्यवसाय करनें के लिये एम०एस०वाई० पोर्टल पर पंजीकरण और आवेदन जमा करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। व्यवसाय योजना, परामर्श, क्षमता निर्माण और उद्यमों की गहन अनुश्रवण इत्यादि सेवायें इंक्यूबेशन कार्यक्रम का भाग है जो कि एम०एस०वाई० उद्यमियों को वर्तमान में निशुल्कः प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम समन्वयक सुशील थपलियाल, ने कहा कि संस्थान इच्छुक लोगों  को उद्यम प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, लेखा और उचित प्रकार से व्यवसाय से सम्बंधित रिकॉर्ड रखने पर प्रशिक्षित भी किया जाता है। एम0एस0वाई0 के तहत स्वरोजगार करने वाले युवाओं को सम्बंधित उद्यम या व्यवसाय प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
टीम लीडर कमल नयन बडोनी ने कहा कि स्वरोजगार याेजना का लाभ उठाने वाले युवा विस्तृत जानकारी के लिये राजपुर रोड स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button