उत्तराखंडराजनीति

यौन हिंसा का अभियुक्त बृजभूषण सिंह (भाजपा सांसद) को तत्काल गिरफ्तार करो

उतराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव, श्रीमती दर्शनी रावत के नेतृत्व में आज जिले भर में महिला कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी देश की महान बेटियों का समर्थन किया, जिन्होंने ओलंपिक में कई मेडल्स हासिल कर देश का सर गर्व से ऊंचा किया, ज्ञात हो विगत दिन प्रियंका गांधी जी,महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जंतर मंतर पहुंच कर इन बेटियों का समर्थन किया था चुकीं देश की इन बेटियों ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीडन का संगीन आरोप लगाया है, देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बमुश्किल इस अभियुक्त/भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है, एक एफआईआर तो पोक्सो एक्ट/लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत संगीन धाराओं में दर्ज होने के बाद भी इस अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुई है, न ही इस बाहुबली ने अभी तक सांसदी से इस्तीफ़ा दिया है, यह अभियुक्त खुले आम घूम रहा है, गवाहो को प्रभावित कर रहा है, सत्ता की हनक और पद का दुरुपयोग कर रहा है,यह कहता है, कि “इस्तीफ़ा तब दूंगा जब मोदी या अमित शाह कहेंगे”! इससे लगता है इनका कानून पर भरोसा नही है , कानून का राज खत्म करने पर यह तुले हुए है, जंगलराज स्थापित करना चाहते है। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी में एक मिनट की भी देर नही होनी चाहिए वरना इन बेटियों को न्याय नही मिल पायेगा।
यदि शीघ्र अभियुक्त/भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ “गद्दी छोड़ो गिरफ्तारी गिरफतार करो”आभियान चलायेगी, भाजपा के उक्त सांसद की गिरफ्तारी की मांग करने वालो में श्रीमती दर्शनी रावत, ममता उनियाल,सुमना रमोला, सुमन नैथानी,शिवी भंडारी, रजनी भट्ट,गीता खनका, यशोदा रतूड़ी, कल्पना भट्ट, शांति शाह, सुमति भट्ट, संगीता रावत मनोरमा जोशी, रुचि सेमवाल, कैलाशी देवीमुन्नी देवी, सुशीला भट्ट, देवकी रांगड, हंसा रमोला, पुष्पा राणा, दीपा भंडारी, रजनी शाह, पूनम पडियार, गीता नेगी, रीता रावत, विनीता भट्ट, नीमा नेगी, लक्ष्मी रावत, गीता चौहान, आरती बिष्ट, मीना पुंडीर, कमला सजवान, सोना नेगी, रीना बिजल्वान, अनिता शाह, रजनी शाह आदि जिले भर की महिला नेत्रियों ने रोष व्यक्त कर उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी और सांसद से इस्तीफे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button