इम्तियाज़ ग़ाज़ी को डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी की उपाधि
प्रयागराज। नगर के युवा साहित्यकार इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी को नाइजीरिया की लाइटहाउस लीडरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी की ऑनरेरी उपाधि प्रदान की गई है। इस यूनिवर्सिटी ने साहित्यिक कार्यों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 14 लोगों का चयन किया था, जिनमें इम्तियाज़ ग़ाज़ी भी शामिल हैं। इन सभी 14 लोगों को उपाधि प्रदान करने के लिए अमरावती (महाराष्ट्र) में यूनिवर्सिटी की तरफ से 02 अगस्त 2024 को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से इम्तियाज़ कार्यक्रम मे पहुंच नहीं पाये थे, इसलिए इन्हें डाक से उपाधि भेजी गई है।
श्री गा़ज़ी की विभिन्न विषयों पर अब तक 21 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। किताब ‘फूल मुख़ातिब हैं’ के लिए इनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड’ में भी दर्ज़ कियाा जा चुका है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान और इटावा हिन्दी सेवा निधि समेत आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न अवसरों पर इन्हें नवाजा जा चुका है।