ग्राम पंचायत हिरवाल गांव में श्री त्रिदंडी देव स्वामी निशुल्क शिक्षा निकेतन का उद्घाटन


आज ग्राम पंचायत हिरवाल गांव में श्री त्रिदंडी देव स्वामी निशुल्क शिक्षा निकेतन का उद्घाटन इस विद्यालय के प्रबंधक श्रीदेवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी के द्वारा उध्घाटन करके प्रारंभ हो गया है संपन्न हुआ है इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अव्वल सिंह रावत जी श्री भगवान सिंह कलूडा जी अतर सिंह चौहान जी कुंवर सिंह रावत जी होशियार सिंह रावत जी बच्चन सिंह रावत जी रामेश्वर सिंह रावत जी उमेद सिंह रावत जी लक्ष्मण सिंह रावत जी श्री कलम सिंह बरतुवाल जी इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती भावना नेगी जी पंकज जी जो अध्यापक विश्वविद्यालय में है तमाम छात्र-छात्राएं आज प्रारंभिक में 40 बच्चों ने अपना एडमिशन कर दिया है और इस विद्यालय में फिलहाल प्रधानाचार्य भावना जी और पंकज जी इस विद्यालय में कार्यरत रहेंगे या विद्यालय श्री ति त्रिदंडी देव जी और स्वामी जी बक्सर वाले नाम से विद्यालय प्रारंभ हुआ निशुल्क शिक्षा निकेतन है यह विद्यालय क्षेत्र के वरदान साबित होगा या सब लोगों का मानना है स्वामी जी की बहुत बड़ी कृपा हो गई है