
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके कहा कि बाबा साहेब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें एक समाज-सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री,विधिवेत्ता और संविधान निर्माता के रूप में सदैव स्मरण किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा.जितेंद्र दिवाकर ने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा। समतामूलक समाज के वे प्रखर समर्थक थे। अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ‘डा.अंबेडकर जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नेहा जोशी,विशाल वर्मा व कंचन तोमर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डा.नरेश चौहान, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,डा.पवनभट्ट, अर्जुन रावत,छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव राठौर व विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।