
अग्निपथ के विराेध मे युवा कांग्रेस प्रतापनगर के कार्यकर्ताअाें ने लंबगांव शहीद स्मारक मे एकञित हाेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका तथा अग्निपथ के विराेध मे प्रदर्शन करते हुये जाेरजार नारेबाजी की रविवार काे लंबगांव शहीद स्मारक मे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी के नेतृत्व मे एकञित हुये प्रतापनगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने अग्निपथ के विराेध मे धरना प्रदर्शन करते हुये केंद्र सरकार का पुतला दहन किया प्रदर्शनकारियाें का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी ने कहा कि अग्निपथ देश प्रदेश के युवा नाैजवानाें के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड है उन्हाेने कहा कि अग्निपथ युवाआें के हाथ मे कापी पैन आैर राेजगार दिये जाने की बजाय चार साल के लिए बंदूक थमाकर फिर से युवाआें काे बेराेजगारी खडी करने वासी याेजना है जिसका युवा कांग्रेस विराेध करता है उन्हाेने कहा कि अच्छा हाेता कि केंद्र सरकार देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाआें के लिए काेई ठाेस नीति तैयार कर प्राेत्साहित करने का कार्य करती धरना प्रदर्शन करने वालाें मे सभासद शाैरभ रावत,पूर्व छाञ संघ अध्यक्ष राहुल गैराेला, गाैतम शाह, प्रमाेद नेगी, नवीन राणा , अमित राणा, हरिआेम सिह, जयनारायण राणा, राहुल राणा, आदि शामिल थे