
देहरादून युवा गायिका प्रिया सकलानी की नई एलबम शनिवार को रीलीज हो रही है। इस मे मुख्य रूप से जंगेश्वर महादेव की महिमा का वणर्न किया गया है गायिका ने सारे गीत स्वम लिखे है गिजियाली फिल्म प्राेडक्शन के इस एलबम में शेलेन्द्र शैलो ने म्यूजिक दिया है एलबम के प्रडयुसर विपिन पंवार व पप्पू रावत है जबकि इसमें प्रीत सिंह, सुनील नौटियाल, सौरभ नौटियाल ,अजय और हैप्पी सिंह ने भी योगदान दिया है । एलबम मे मेकप कपिला सकलानी और डायरेक्शन राजीव चौहान का है।