
प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी आेण के मांजफ गांव निवासी एंव लंबगांव हिंदुस्तान अखबार के पञकार बिजेंद्र महर 52 वर्ष नही रहे। स्वर्गीय महर ने मंगलवार सुबह 6 बजे जाैलाग्रांट देहरादून अस्पताल मे अंतिम सांस ली उनके निधन से संपूर्ण क्षेञ शाेक की लहर छा गयी स्वर्गीय महर बीते तीन दिनाें से वायरल फीवर बुखार से पीडित थे साेमवार काे अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगडने पर उन्हे सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया जहां डाक्टराें ने उन्हे हायर सेंटर रैफर किया उनकी गंभीर हालाताें काे देखते हुये अस्पताल मे स्टाफ नर्स के पद पर तैनात स्वर्गीय महर की पुञी कु0 नीलम उन्हे अपने सहकर्मी स्टाफ जगमाेहन नाैटियाल की निजी कार से जाैलीग्रांट देहरादून ले गये जहां ईलाज के दाैरान मंगलवार सुबह 6 बजे उन्हाेने दम ताेड दिया स्वर्गीय महर अपने पीछे दाे पुञ एक पुञी ,पत्नी ,माता पिता सहित भरा पूरा परिवार छाेड गये उनके आकस्मिक निधन पर क्षेञ के विधायक बिक्रम सिह नेगी, पूर्व विधायक विजय सिह पंवार, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , पूरूषाेत्तम पंवार, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, सब्बल सिह राणा, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, उदय रावत, डा0 आशुताेष, राजेश रावत, बबीता देवी, चिञा रावत, अनीता , मनीषा, आदि लाेगाें ने गहरा दु:ख जताया स्वर्गीय महर की की अंत्येष्टि बुधवार काे उनके पैतृक घाट मांजफ की जायेगी। अमर उजाला में वरिष्ठ पत्रकार नें कहा कि विजेन्द्र महर ने उनक साथ अमर उजाला में लंबगाव प्रतिनिधि के तौर पर लम्बें समय तक काम किया। छोटी जगह पर भी वह बडी खबर निकाल लेते थे।