

लंबगांव। पंचायत चुनाव से पहले लंबगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ग्वाड में दबिश दी गई, जहां एक घर से 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। यह बरामदगी न केवल लंबगांव क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी है, बल्कि चुनाव के मद्देनज़र इसे एक ऐतिहासिक कार्रवाई माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहली बार किसी व्यक्ति के घर से इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिली है। आशंका जताई जा रही है कि इस शराब का उपयोग पंचायत चुनाव में वोट प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जाना था।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर चुनाव के नाम पर कुछ लोग किस हद तक गिर सकते हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जिस व्यक्ति के घर से यह शराब मिली है, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य न करे।
एक जनप्रतिनिधि ने कहा, “जो लोग शराब और पैसे बांटकर वोट लेना चाहते हैं, वे कभी जननेता नहीं बन सकते। हमें ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें खारिज करना होगा। मैं पुलिस प्रशासन को साधुवाद देता हूं जो लगातार नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय है।”
उन्होंने टिहरी जनपद के कप्तान से भी अपील की कि ऐसे साहसिक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समाज के स्तर से भी लमगांव पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।
लंबगांव पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक सख्त संदेश गया है कि लोकतंत्र को दूषित करने वाली कोई भी गतिविधि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।