’उत्तरकाशी में एथेनोबोटनी तथा न्यूट्रासूटिकल पादप’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा व्याख्यान

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ अरविन्द सकलानी वॉयस प्रेसिडेंट सामी सब इंसा ग्रुप द्वारा ’उत्तरकाशी में एथेनोबोटनी तथा न्यूट्रासूटिकल पादप’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा व्याख्यान दिया गया।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा आमंत्रित व्याख्यान हेतु डॉ अरविन्द सकलानी का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात डॉ सकलानी ने स्नातकोत्तर के सभी छात्र छात्राओं से इंटरैक्टिव वार्तालाप के द्वाराउनके प्रश्नों का उत्तर दिया तथा उनकी जिज्ञासा शांत की। प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने सभी स्नातकोत्तर के छात्रों को भविष्य के लिए मेहनत तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ ऋचा बधानी , डॉ संजीव लाल, पी एच डी छात्रा किरन सहित समस्त स्नातकोत्तर विद्यार्थी उपस्थित रहे।