नई टिहरी।जिला अस्पताल बौराड़ी में ब्लड की जरूरत होने पर शहर के कुछ युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया। कहा कि आपाधापी के इस दौर में चलो कुछ जिम्मेदारियां हम भी निभा लें…..! इसी स्लोगन को साकार करने के लिए उन्होंने रक्तदान किया एवं अन्य लोगों से भी ऐसा करने काआह्वान कि।
जिला अस्पताल बौराड़ी में ब्लड की आकस्मिक की आवश्यकता की जानकारी मिलते ही सदैव दूसरों के सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले स्वयंवर चौहान (मकान सिंह पुंडीर ,रोहित बडोला, प्रदीप चौहान, शिवमने रक्तदान किया। कहा कि यह कार्य नेक और अतिसुन्दर है। इससेकिसीव्यक्तिकेजीवनकोबचायाजासकता है। इस कार्य के लिएएसआरटी कैंपस के पूर्वछात्रसंघअध्यक्षमोहन रावत ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। कहा किपहाड़ में ब्लड बैंक में हर समय हर ग्रुप का ब्लड मिलना आसान नहीं है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति ब्लड बैंक बनसकता है।