वफादार कुत्तों ने जान देकर भी निभाई स्वामी भक्ति
भदोही। कहा जाता है कि कुत्ते बड़ा स्वामी भक्त होते हैं। ऐसा ही देखने को मिला जिले के घोसिया इलाके में जयरामपुर में। यहां प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजन के मकान पर दो पालतू कुत्तों ने सांप से लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी। हालांकि घर में घुस रहे सांप को दोनों पालतू कुत्तों ने पहले ही मार दिया।
जयरामपुर में एक डाक्टर परिवार के आवास पर गेटमैन गुड्डू ड्यूटी कर रहा था। गुड्डू के साथ डॉक्टर के २ पालतू कुत्ते शेरू और कोको भी गेट पर ही खड़े थे। इसी दौरान पांच फीट लंबा एक विषैला सर्प चिकित्सक के आवास की ओर तेजी से घुस रहा था। जिसे देखकर दोनों पालतू कुत्ते शेरू और कोको सांप के आगे ढाल बनकर खड़े हो गए। इस दौरान शेरु और को खोलें काल के रूप में प्रकट हुए सर को घर के मुख्य दरवाजे के अंदर घुसने से पूरी तरह रोके रखा। इसी बीच गुड्डू की भी निगाह इस दृश्य पर पड़ी है हालांकि वह पास में खड़ा चुपचाप यह देखता रहा। वही दोनों पालतू कुत्तों और सर्व के बीच लड़ाई जारी रही।
कुछ देर बाद शेरू और कोको ने विकराल काले सांप को दो टुकड़ों में कर मार डाला। हालांकि लड़ाई के दौरान सांप ने भी दोनों को काट लिया था। नतीजतन दोनों कि कुछ देर बाद मौत हो गई। डॉ राजन व अन्य लोगों ने शेरू और कोको की बहादुरी की काफी प्रशंसा की। अगले दिन सुबह शेरू और को को को पास में ही सम्मान पूर्वक दफना दिया गया।
मौके पर मौजूद रहे चौकीदार गुड्डू ने बताया कि साँप एवं कुत्तों में काफी देर तक आपस में खींचा तानी और लड़ाई हुई। इस दौरान दोनों पालतू कुत्तों ने साँप को दो टुकड़े कर दिया जिसके चलते वह तुरंत मर गया। इसके कुछ देर बाद दोनों कुत्तें भी मर गये।