देहरादून। महिला शक्ति संगठन ने सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि भाई बहिन के प्रेम के प्रतीक इस तयोहार को सभीं बहिनें बडे उतसाह से मनाती है। उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात सभी भाइयों को भी रक्षाबंधन की बधाई। संगठन ने उनकी दीर्घायु की भी कामना की है।
श्रावण मास की पूणमां को आनेवाले इस तयोहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी का धागा बाधती है। भाई अपनी बहन को सदा उसकी रक्षा करने का वचन देता है। बहन भाई की लंबी आयु की कामना करती है। हमारे संगठन की सभी बहिने भी इस तयोहार को मनाने मे व्यस्त है।
सभी बहिने कामना करती है कि हमारे भाई सदा सुखी रहे,जो भाई हमारे देश की सीमाओ पर हमखरी रक्षा के लिए तैनात है उनको भी हम इस संदेश से यह बोलना चाहते हैं कि उनके लिए हमारी पहली राखी हमेशा थाली मे सजी रहेगी और वो हमेशा उनकी रक्षा करती रहेगी।