सोनभद्र। क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ के पास मंगलवारसुबह ट्रक के चपेट में आने सेएक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रक का खलासी बताया जारहा है।
आश्रम मोड़ के समीप मंगलवार अलसुबह करीब चार बजेचालक ट्रक को बैक कर रहा था कि सी वक्त वहां सो रहा एक युवक उसकी चपेट में आगया। युवक कीमौकेपरही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी का कहना है कि शव की पहचान की जा रही है जांच की प्रथम लिस्ट पता चला है कि मृतक ट्रक का खलासी है हालांकि अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।