डत्तरकाशी। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय इंटर कॉलेज चमियारीमें आयोजित कल्याण शिविर में मे वृद्धावस्था, विधवा विकलांग और किसान पेंशन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवदेनों पर विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए।
बाल विकास विभाग द्वारा 25 जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन आवंटित किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा 10 चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं 50 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया, 17 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई, उद्यान विभाग द्वारा बीजों का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि के 10 फॉर्म आवंटित किए ।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर विकासखंड चिन्यालीसौड़ मथोली वार्ड के जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप कैंतुरा मुख्य अतिथि के रूप में, प्रधान चमियारी सुशील ,सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर पैन्यूली प्रधान मरगांव सुरेंद्र पाल उपस्थित रहे। कैंप की व्यवस्थाएं और संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया । तहसीलदार चिन्यालीसौड़ रमेश चंद्र चौहान , बीओपी आरडी मानवेंद्र सिंह राणा एवं सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के कार्मिक एवं समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।शिविर में कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन किया गया सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया साथ ही 2 गज दूरी का भी पालन सुनिश्चित किया गया ।