शहीद वीर सैनिक एंव स्वतंञता संग्राम सेनानी हमारे देश का गाैरव: प्रदीप रमाेला
शहीद वीर सैनिक एंव स्वतंञता संग्राम सेनानी हमारे देश का गाैरव है जिनका वंदन एंव नंदन हर क्षण करना हम सबकी सच्ची श्रृदांजलि हाेगी
यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत पट्टी रैका के ग्राम पंचायत सेम गांव के स्वतंञता संग्राम सेनानी सब्बल सिह रावत एंव शूरवीर सिह राणा की स्मृति एंव सम्मान मे स्थापित शिलाफलकम का अनावरण करते हुए कही इस अवसर पर प्रमुख रमाेला ने पंचायत विकास कार्याें मे बेहतर कार्य करने पर ग्राम प्रधान राहुल राणा काे प्रशस्ति पञ देकर सम्मानित भी किया
शिलाफलकम अनावरण के पश्चात प्रमुख रमाेला ने हाथाें मे खडे दिये लेकर जनप्रतिनिधियाें एंव ग्रामवासियाें काे पंचप्रण की शपथ दिलाई और कहा कि मातृभूमि की रक्षा, स्वतंञता एंव देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सैनिक एंव स्वतञता संग्राम सेनानी हमारे देश का गाैरव हाेने के साथ हमारी आन बान आैर शान है जिन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर वसुधा वंदन के तहत अमृत वाटिका मे जनप्रतिनिधियाें एंव ग्रामीणाें ने मिलकर 75 स्थानीय प्रजाति के पाैधाें का वृक्षाराेपण कर वीराें का नंदन एंव वंदन किया क्षेञ पंचायत सदस्य जसवंत नवाल, गजेंद्र नेगी शाह ,बीना देवी गीता देवी, प्रतिमा देवी, सराेजनी देवी, सीमा देवी ,वीना देवी, मीना देवी आदि माैजूद थे