महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में भाव पूर्ण स्मरण कर उनके दिव्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई वहीं उत्तरकाशी में भी श्रीदेव सुमन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 106वीं जयंती पर आज प्रातः10बजे कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में सुमन जी का श्रद्धा पूर्वक स्मरण कर कांग्रेसजनों ने सुमन जी के भव्य चित्र पर पुष्पांजलि कर, एक गोष्टी सम्पन्न हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा , पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी ने टिहरी राजशाही के अत्याचारो के खिलाफ संघर्ष किया और देश की आजादी की लड़ाई के साथ साथ टिहरी रियासत को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति तक दे दी थी, ऐसी महान विभूति के जन्म दिवस पर हम टिहरी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करते है, कि सुमन जी ने हमारी इस महान थाती में जन्म लिया।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री मुसरफ अलि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखवीर चौहान , युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल , किशोर सिंह मंद्रवाल ,नदीम सेख ने सुमन जी को स्मरण करते हुए, अपने विचार व्यक्त कर, सुमन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये।
वहीं उत्तरकाशी में हनुमान चौक स्थित श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रीदेव सुमन को याद किया गया इस मौके पर प्रताप बिष्ट, शैलेंद्र नौटियाल, इन्द्रेश उप्पल,विष्णुपाल सिंह रावत, नत्थी सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।