धूमधाम से मनाया जाएगा मई दिवस

अल्मोड़ा: आगामी एक मई को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के आयोजन को धूमधाम से मनाने के लिए मई दिवस आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
समिति की आज हुई बैठक में तमाम श्रमिक, कर्मचारी, शिक्षक, मानदेय, संविदा, ठेका व जनसंगठनों से समता मूलक समाज के लिए मई दिवस में शामिल होने की अपील की है।
उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्र मणि भट्ट, श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव (उपपा अध्यक्ष) पी. सी. तिवारी, प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव रमेश जोशी, उपनल कर्मचारी संघ के मनीष वर्मा, आंगनबाड़ी संघ की सुनीता तिवारी, ममता बिष्ट व तमाम सरकारी, गैर सरकारी, अर्धसरकारी संस्थाओं में काम करने वाले संविदा कर्मियों, ठेका श्रमिकों, मानदेय पर अनिश्चित, असुरक्षित भविष्य की चिंता से जूझ रहे साथियों और प्रबुद्ध लोगों से एक मई को अपराह्न 2:30 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुंचने की अपील की है। इन तमाम साथियों की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मचारी नेता चंद्र मणि भट्ट ने कहा कि मई दिवस के भव्य आयोजन के लिए तमाम संगठनों व व्यक्तियों से जन संपर्क किया जा रहा है उन्होंने छात्र, युवा, शिक्षा कर्मचारी, महिला संगठनों से मई दिवस में पूरे उत्साह से शामिल होने की अपील की है।
आयोजन समिति ने तमाम जनसंगठनों से मई दिवस में प्रतिभाग करने की अपील की है।
बैठक में उपपा के एड. नारायण राम, जनवादी नौजवान सभा के युसुफ तिवारी, अमीनुर्रहमान, शिक्षाविद् चंद्रशेखर बनकोटी, पान सिंह बोरा, उछास की भावना पांडे, भारती पांडे, सुनीता भट्ट, दीपांशु पांडे, मुन्नी, मोहम्मद वसीम, ममता जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।