मोरी ब्लॉक मुख्यालय में आजीविका मेले के साथ सभी ग्राम पंचायतों में एनआरएलएम समूहों की बैठक आयोजित

आकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के संकल्प सप्ताह की श्रृंखला में आजीविका संवर्द्धन की योजनाओ के प्रति जन-जागरूकता बढाने के लिए मोरी ब्लॉक मुख्यालय में रविवार को आजीविका मेले का आयोजन करने के साथ ही ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में एनआरएलएम समूहों की बैठक की गई।
एबीपी कार्यक्रम के संकल्प सप्ताह के तहत विकास खण्ड कार्यालय मोरी के परिसर मे आयोजित आजीविका मेले में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम). उद्योग विभाग, अग्रणी बैंक कार्यालय आदि विभागों व संगठनों के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वरोजगार व आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में ब्लॉक के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री भी की गई। इस मेले में स्थानीय लोगो ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
खंड विकास अधिकारी शशि भूषण बिंजोला ने बताया कि आजीविका मेले के साथ ही रविवार को ब्लॉक की सभी 68 ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक मुख्यालय पर एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूहो की बैठकों का आयोजन कर स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों को विस्तारित करते हुए अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करने का निश्चय किया गया। बैठको में एबीपी कार्यक्रम पर भी चर्चा कर इसके तहत तय सूचकांकों की कसौटी पर बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प जाहिर किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
संकल्प सप्ताह के दौरान अभी तक मोरी मे स्वास्थ्य शिविर, पोषण मेला, स्वच्छता शिविर व स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव तथा शिक्षा मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इन आयोजनों में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है।
संकल्प सप्ताह का समापन कार्यक्रम 9 अक्टूबर को ब्लॉक सभागार मोरी में होगा। समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारीगण तथा जन प्रतिनिधि भाग लेंगे।
_____