

लमगांव। आज नगर पंचायत लमगांव में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल जी की अध्यक्षता में समस्त व्यापारी गण एवं अध्यक्ष श्रीमती भरोसी रागढ़ अधिशासी अधिकारी गुरुदीप लाल आर्य सभासद सौरभ रावत व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धविर सिंह राणा राजीव सिंह पवार दर्शन सिंह पोखरियाल आशीष रावत सभी व्यापारी गणों के बीच एक आम सहमति पॉलिथीन निस्तारण के संबंध में बैठक की गई है और सभी लोगों को सूचित किया गया है कि आप सबको पर्यावरण सुंदरता के लिए आज से और अभी से पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से संबंधित कोई भी सामान घर से लेकर के दुकान तक यूज नहीं करेंगे यह जानकारी उप जिला अधिकारी के माध्यम से सभी व्यापारी गणों को एवं आम जनमानस को दी गई है यदि किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया है तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाहीका हकदार होगा मैं भी अपनी तरफ से आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि हम सबको पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हित में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए सादर सहित आपका शुभचिंतक देवी सिंह पवार सदस्यप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व्यापार एकता जिंदाबाद।