ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस ने एक चक्की चोर को गिरफ्तार किया है हालांकि उससे चोरी की गयी नगदी खर्च होने के कारण बरामद नहीं की जा सकी। एम्स पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैराज कॉलोनी स्थित एक आटा चक्की की दुकान से ग्लाइडर मशीन और नकदी चोरी हो गई। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई ग्लाइडर मशीन तो पुलिस ने बरामद कर ली है। मगर नकदी खर्च किए जाने की वजह से बरामद नहीं हो सकी।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 22 जून की रात को बैराज कॉलोनी स्थित शकील अहमद की आटा चक्की की दुकान में रात के समय टीन की छत को काटकर अज्ञात चोर अंदर घुसा। जो एक ग्लाइडर मशीन और 12 हजार रुपए नकद चोरी कर फरार हो गया। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और जांच के बाद चोरी में बैराज कॉलोनी निवासी मयंक कुमार का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मयंक को बैराज तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मयंक से ग्लाइडर मशीन भी पुलिस ने बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि वह ग्लाइडर मशीन कबाड़ी को बेचने के लिए ले जा रहा था।
नकदी के बारे में मयंक ने 12 की जगह 5 हजार रुपए चुराने का जुर्म कबूल किया। जिस रकम को मयंक ने अपने खाने-पीने के लिए खर्च कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एम्स चौकी प्रभारी शिवराम आरक्षी संदीप राठी बृजेश कुमार शामिल रहे।