
नई शिक्षा नीति के तहत विकासखंड प्रतापनगर के 25 प्राईमरी स्कूलाें मे आज से शुरू हुयी बालवाटिका ( प्रीप्राईमरी ) कक्षाआें का शुभारंभ प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान ने किया मंगलवार काे पट्टी आेण के राजकीय प्राथमिक विधालय बेल्यागांव भेलुंता मे आयाेजित बालवाटिका ( प्रीप्राईमरी ) कक्षाआें का शुभारंभ करते हुये विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि पहाडाें के पलायन काे राेकने के लिए प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हाेना बहुत जरूरी है
उन्हाेने कहा कि नई शिक्षा नीति मे राेजगार ,स्वराेजगार एंव काैशल विकास की नीति भी शामिल हाेनी चाहिये उन्हाेने कहा कि शिक्षा के क्षेञ मे विधानसभा प्रतापनगर काे माॅडल विधानसभा के रूप मे विकसित करने के लिए जखिंडा मे वानिकी विधालय, प्रतापनगर मे राजीव गांधी नवाेदय विधालय ,खिट्टा मे जडी बूटी शाेध प्रशिक्षण खाेलने तथा राजकीय महाविधालय लंबगांव एंव अगराेडा काे माॅडल महाविधालयाें के रूप मे विकसित करने के प्रयास कियो जायेंगे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि बालवाटिका (प्रीप्राईमरी) कक्षाएं भविष्य मे नाैनिहाल बच्चाें के शैक्षिक ,मानसिक एंव शारीरिक विकास मे कारगर साबित हाेंगी खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विकासखंड प्रतापनगर क्षेञ के कुल 25 प्राथमिक विधालयाें मे बालवाटिका प्रीप्राईमरी कक्षाआें का शुभारंभ हुआ है जिनकी कक्षाएं प्राथमिक विधालयाें की भांति विधिवत रूप से संचालित हाेंगी इस माैके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, क्षेञ पंचायत सदस्य रविता देवी, प्रधान डी .पी. जाेशी, बरफ चंद रमाेला, रमेश गराकाेटी , सीआरसी सुरेंद्र नाौटियाल, मनीष राजपूत, संजय रावत,प्रताप सिह राणा, प्रवीण सिह, केदार लाल, कंचन खंडवाल, आदि लाेग माैजूद थे