श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में नये सत्र के लिए सोमवार से बी.ए. एवं बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो गयी है।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय के सात विषय हिंदी, अंग्रेजी,इतिहास, समाजशास्त्र,राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र व शिक्षाशास्त्र तथा विज्ञान संकाय में मैथ्स् व बाॅयो ग्रुप के लिए भौतिकी,रसायन विज्ञान, गणित,वनस्पति विज्ञान व जंतुविज्ञान उपलब्ध हैं। प्रत्येक विषय में 60-60 सीटें निर्धारित हैं। प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होते ही विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की पढ़ाई विगत सत्र से प्रारंभ हुई थी और बी.एस-सी.प्रथम वर्ष में 19 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था।