देहरादून। डोइवाला से जीत हासिल करने के बाद विधायक बृजभूषण गैरोला के घर सुबह से बधाई देने वालों को तांता लगा रहा कई लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से उन्हें फोन पर बधाई दी। गैरोला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जनभावना के अनुरूप क्षेत्र का विकास करेंगे। बाद में विधायक उत्तराखंड आंदोलन कारी शहीद स्मारक पर भी पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों के प्रती शीष नवाया ।
सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून के एक शिष्टमंडल ने डोईवाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं निर्वाचित विधायक श्री बृजभूषण गैरोला से उनके एकता विहार ‘ए’ ब्लाक नत्थनपुर, देहरादून स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस शिष्टमंडल में सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून के अध्यक्ष मणिराम नौटियाल, महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, संगठन प्रमुख श्री राकेश चन्द्र डंगवाल, उपाध्यक्ष डा० हरीश रावत अधिकृत संवाद एजेन्सी – सार्थक प्रयास समाचार पत्र एवं सार्थक न्यूज डिजिटल मीडिया प्रभारी रमेश प्रसाद कुड़ियाल, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य- दिलीप सिंह रावत, कैलाश चन्द्र कोठारी, प्रज्ञा भारद्वाज, स्वयं सहायता समूह के सम्बद्ध सदस्य सुरेन्द्र सिंह मेवाड़, संजय द्विवेदी एवं गिरीश भट्ट आदि सम्मिलित थे।
शिष्टमंडल ने डोईवाला विधान सभा में भाजपा के पक्ष में अब तक के सर्वाधिक मतों की जीत का नया कीर्तिमान दर्ज कर जीत के लिए सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। शिष्ट मंडल की ओर से श्री मणिराम नौटियाल एवं श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री ने सहकार भारती के पदाधिकारियों एवं अन्य सम्बद्ध सदस्यों के संयुक्त प्रयास से ‘बारह बीघा’ इन्द्र लोक इन्क्लेव बालावाला देहरादून में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार सृजन, स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों एवं सामुहिक आर्थिक उन्नति के लक्ष्यों के प्रति जन जागरुकता पैदा करने के लिए प्रेरणास्वरुप जैविक कृषि उत्पादन, प्राकृतिक चिकित्सा, दिव्यांग विशिष्ट विद्यालय, उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन एवं मार्केटिंग, आदर्श सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को एक स्थान पर उत्तराखंड में एक माडल के रुप में तैयार किये जा रहे इस बहुद्देश्यीय प्रकल्प संचालन केन्द्र के शीघ्र कार्यालय तैयार होने एवं अन्य गतिविधियों के संचालित होने की जानकारी दी गई। विधायक बृजभूषण गैरोला ने सहकारी भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता समूह के ऐसे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की गई तथा सरकार के गठन होने पर ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहित किये जाने हेतु उनकी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया गया।