उत्तराखंडराजनीति

डोइवाला से प्रचंड जीत हासिल करने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लेखक एवं गैरोला को मंत्री बनाने की उठने लगी मांग

सूबे में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले विधायकों में शामिल है गैरोला, कई जिलों में है उनकी पकड़।

देहारादून। पत्रकार बृजभूषण गैरोला को मंत्री पद से नवाजने की मांग उठने लगी है। तर्क दिया जा रहा है कि वह बैहद सौम्य सरल एवं कर्मठ व्यक्ति होने के साथ ही राजनैतिक लिहाज से भी अनुभवी व्यक्ति हैं। स्वंय उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी होने के साथ ही उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की रही है। गैरोला उत्तरप्रदेश के दौरान पर्वतीय विकास परिशद के सदस्य रहने के साथ ही उत्तराखंड राज्य बनने के बाद निशंक सरकार में पैजल सलाहकार एवं त्रिवेंद्र सरकार में उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। मांग की गई कि उनके अनुभवों को देखते हुए एवं उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं पर गहरी पकड़ होने पर उन्हें मंत्री बनाना जाना चाहिए।

बृजभूषण गैरोला 90 के दशक से भाजपा से जुड़े हैं वह प्रदेश भाजपा युवा मौर्चा के पदाधिकारी रहे हैं , भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में भी उन्होंने पार्टी का पक्ष विभिन्न मंचों पर मुखरता से रखा है गैरोला के मामाजी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी परिपूर्णा नंद पैन्यूली और सच्चिदा नंद पैन्यूली की तरह वह बैबाक और प्रखर समाज सेवी हैं । भाजपा उत्तरकाशी के पूर्व जिलाअध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल समेत डोईवाला के विभिन्न मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व से उन्हें मंत्रीमंडल में जगह देने की मांग की, कहा कि डोइवाला ने हमेशा पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। दो-दो मुख्यमंत्री भी डोइवाला क्षेत्र ने दिये हैं एसे में बृजभूषण गैरोला को मंत्रीपद देकर डोईवाला के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button