उत्तरप्रदेश
मोहम्मद अहमद बने गुफ़्तगू के विधि सलाहकार
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता मोहम्मद अहमद अंसारी ‘गुफ़्तगू’ के विधि सलाहकार बनाए गए हैं। गुफ़्तगू के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि श्री अहमद को उनके समाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए गुफ़्तगू संस्था, पत्रिका और पब्लिकेशन का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है। जिला उपभोक्ता अधिवक्ता बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष समेत मोहम्मद अहमद कई अन्य पदों का कार्यभार संभाल रहे हैं। समाज को बेहतर दिशा देने के लिए सदैव ही तत्पर रहते हैं। विभिन्न प्रकार का आयोजन करके लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते रहते हैं।