उत्तराखंड

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक प्रेमदत्त डिमरी की अध्यक्षता में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक में नये सदस्य श्रीमती अंजना बडोनी,कुसुमलता बिजल्वाण,हेमन्ती मदवाण,सत्येंद्र सिंह रावत तथा अनन्त राम बिजल्वाण का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बैठक में कार्यकारिणी के पूर्व प्रस्ताव के अनुसार दिनांक 21 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकी रेती-ढालवाला शाखा का त्रैवार्षिक चुनाव/अधिवेशन तुलसी होटल निकट संयुक्त बस अड्डा ऋषिकेश में प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें संगठन के सभी सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

बैठक में शूरवीर सिंह चौहान,भगवती प्रसाद उनियाल,जबरसिंह पंवार,हृदयराम सेमवाल,गुरु प्रसाद बिजल्वाण,हंस लाल असवाल,खुशहाल सिंह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत,धन सिंह रांगड,गोपालदत्त खण्डूड़ी,विशाल मणि पैन्यूली,जयपालसिंह नेगी, रवींद्र बिजल्वाण,राजेन्द्र सिंह भण्डारी,देवेन्द्र जोशी,दिगम्बर बेदवाल,मोहन सिंह रावत, राममोहन नौटियाल,श्रीओम शर्मा,लक्ष्मण नेगी,चिन्ता मणि सेमवाल प्रेम बहादुर थापा, भगवान सिंह राणा,विशाल मणि डबराल,पूर्णानन्द बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button