सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढलवाला में संपन्न

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं भगवती प्रसादउनिपाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढलवाला में संपन्न हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने अप्रैल सेअगस्त तक का आय-व्यय सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया। सदन द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। इस अवसर पर भास्करानंनद पैन्यूली ने कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड में आ रही समस्याओं का अविलंब निराकरण करें इस अवसर पर जनप्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान ने कहा कि आप संगठन के लोग गांव में जाकर पलायन को रोकने में सहयोग करें तथा बंजर भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवा सभी सदस्यों ने कहा कि गोल्डन कार्ड की समस्या अविलंब सरकार दूर करे। बैठक में नए सदस्यों रामाश्रय सिंह एवं उत्तम सिंह असवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूड़ी उमा सेमवाल खुशहाल सिंह राणा, जयपाल सिंह नेगी,गोपालदत खण्डूडी, अब्बलसिंह चौहान,भोला सिंह बिष्ट, प्रेम बहादुर थापा, बलबीर पंवार ,कन्हैयालाल सेमवाल, कैलाश चंद्र पैन्यूली, विशाल मणि पैन्यूली,चंदनसिंह बिष्ट शंकर दत्त पैन्यूली,विशाल मणि पैन्यूली जगदीश नौटियाल,सत्येंद्र रावत, सूरत सिंह रावत,धन सिंह रागढ़ गोविंद सिंह चौहान,कैलाशचंद , राजेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह रावत, राम मोहन नौटियाल, अरविंद तोमर, मुरारी लाल भट्ट, चिंतामणि सेमवाल प्रवीण उनियाल आदि उपस्थित थे।