सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंड लम्बगांव के द्वारा बरती गयी लापरवाही से हुई जच्चा बच्चा की मृत्यु, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन
सेवा में.
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
टिहरी गढवाल, नई टिहरी।
प्रार्थी
चन्द्रमोहन सिंह राणा पुत्र श्री शिव सिंह राणा, ग्राम रौणियां ओनालगांव पट्टी भरा थाना लम्बगांव, विकासखण्ड प्रतापनगर टिहरी गढवाल ।
विषय:-
श्रीमती देवकी देवी पत्नी श्री जगमोहन सिंह राणा उम्र 28 वर्ष की प्रसव पीडा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंड लम्बगांव के द्वारा बरती गयी लापरवाही से हायर सेन्टर रेफर करने पर रास्ते में हुई जच्चा बच्चा की मृत्यु की जांच के सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपरोक्त विषयक प्रार्थी आपसे निवेदन करता है, कि हमारी बहु देवकी देवी दिनांक 08.10.2023 को प्रातः 7:00 बजे हमारी छोटी बहु चन्द्रमा देवी को साथ लेकर सामान्य प्रसव पीडा होने पर घर से चलकर सड़क पर आयी और गाड़ी में बैठकर लम्बगांव चाँड अस्पताल पहुँची, वहां पर सम्बन्धितो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इंजेक्शन लगाकर उन्हें वहीं पर रूकने की सलाह दी गयी और कहा की यही पर सामान्य प्रसव हो जायेगा। लगभग 4 घण्टे बीत जाने के बाद जब हमारी बहु को ज्यादा दर्द हुआ तब अस्पताल प्रशासन यह कहकर उन्हें रैफर किया कि बच्चे की हार्डबीट बहुत कम चल रही है, इन्हे आप कहीं आगे ले जाओ, और सीधा बहु को रैफर कर दिया गया जबकि हमारी बहु को वहीं पर अस्पताल में बहुत दर्द के साथ बिल्डिंग होनी शुरू हो गयी थी, हमारे द्वारा बहु को तत्काल वहां से ऐम्बुलेन्स के माध्यम से जिला चिकित्सालय नई टिहरी लाया जा रहा था, कि रास्ते में चांटी गांव के पास हमारी बहु ने दम थोड दिया उसके बाद उन्हे जिला चिकित्सालय बौराडी लाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महोदय ऐसा नहीं कि हमारी बहु का यह पहला प्रसव हो इससे पहले उनके दो प्रसव सामान्य स्थिति में हुये है, जिनमें दो बेटिया एक सात वर्ष और एक पांच वर्ष की हो रखी है। महोदय उपरोक्त घटना से हमारा पूरा परिवार बहुत दुखी और मानसिक तनाव में है, कि आखिर हमारी बहु किस वहज से मरी
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराकर हमें न्याय दिलाने की कृपा करे, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। जिससे हमारी वह और परिवार के साथ न्याय हो सके।
श्रीमती द्वारिका राणा बिष्ट
(राज्य आन्दोलनकारी)
राकेशराणा
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल
प्रार्थी
श्री चन्द्रमोहन सिंह राणा पुत्र श्री शिव सिंह राणा ग्राम रौणियां ओनालगांव पट्टी भदूरा, थाना लम्बगांव प्रतापनगर टिहरी गढवाल ।