मुख्य बाजार मगरौ सौड में जड़ी बूटी किसान विकास मेला का शुभारंभ

आज खाल पाली के मुख्य बाजार मगरौ सौड में जड़ी बूटी किसान विकास मेला का शुभारंभ व उद्घाटन किया गया मेले का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता जयवीर रावत ने रेवन काट कर किया जिसमें जिला के टेरेनर गोपाल राम भट्ट जी क्षेत्र के बहुत ही तेज तरार समाज सेवी घनश्याम कोठियाल प्रधान विरेन्द्र नेगी जी अध्यापक बीर सिंह नेगी जी भाजपा के महामंत्री हिक्मत सिंह भारत घिल्डियाल बिक्रम नेगी किसान बलबीर सिंह एवं मात्र शक्ति एवं कृषक उपस्थित थे यह किसान मेले में हर रोज सरकार का कोई न कोई प्रतिनिधि एवं जड़ी-बूटी टेरेनर भी कृषकों को जानकारी देते रहीगे जी और किस प्रकार से पलायन रुके और खेत में किसी भी प्रकार की खेती की जा सके जी
यह कार्यक्रम आयोजित गुरु माणिक नाथ रेखा आदर्श स्वयं सहायता समूह एवं जय नरसिंह स्वयं सहायता समूह कंडियाल गांव जाखणीधार के द्वारा किया जा रहा है!
यह स्थान विकास खण्ड भिलंगना में पड़ता है जबकि यह स्थान दो संसदीय क्षेत्र तीन विधानसभा पांच विकास खण्ड का केंद्र बिन्दु भी है!




