उत्तरकाशी , शहीद हमीर सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल- उत्तरकाशी में आज
प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नए सत्र में अभी तक 30 (तीस) नये छात्र- छात्राओं का नामांकन हो चुका है।
आज के कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल ढ़ौंड़ियाल, पीटीए. अध्यक्ष हरीश पोखरियाल, एसएमसी. अध्यक्ष गोपाल असवाल, माता प्रसाद भट्ट- ग्राम प्रधान नैपड़, संजय कुमार- ग्राम प्रधान न्यू गांव एवं अभिभावकों आदि ने विद्यालय परिवार के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर नवीन प्रवेश वाले छात्र- छात्राओं का स्वागत एवं विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।
उक्त अवसर पर सभी आगंतुकों ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने प्रवेशोत्सव को सफल बनाने पर ज़ोर दिया। नये सत्र के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्या रामपति ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा रावत ने किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाएं, अविभावक एवं छात्र- छात्राएं मौजू़द रहे।